वीडियो-जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना कहर के कारण प्रदेश में लगे लॉकडाउन से दसवीं बोर्ड की दो परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष रही दो परीक्षाएं सोमवार से पुन: शुरू की हैं। सुबह परीक्षा देने आए विद्यार्थी मुंह पर मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने पर हाथों को सेनिटाइज करवाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परीक्षार्थियों के बीच पहले की तुलना में अंतराल बढाया गया हैं।