Sonu Sood opens up on Bollywood Actor Sushant Singh Rajput's death. Sushant Singh Rajput's untimely and tragic demise has opened up debates and discussions on nepotism in Bollywood and also on bullying and mental pressure that young outside actors face in the industry. Sonu Sood recently opened up about the same in an interview with a news portal.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से न केवल उनके फैंस को बल्कि कई बॉलीवुड सितारों को भी सदमा पहुंचा है. बॉलीवुड कलाकारों से लेकर नेता, खिलाड़ी और कई अन्य लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताया, साथ ही सीबीआई जांच की भी मांग की. वहीं, हाल ही में सोनू सूद ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर बातचीत की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि ये कोई मायने नहीं रखता कि स्टार कितना प्रतिभाशाली है.
#SonuSood #SushantSinghRajput #SushantSinghSuicide