Priyanka Chopra's wedding dresses were designed by Ralph Lauren and Sabyasachi Mukherjee, two of the world's most famous designers. PC groom Nick's clothes were also designed by him. In such a situation, it is a matter of fact that Nick, like Priyanka, had spent millions on wedding clothes.
प्रियंका चोपड़ा की शादी की ड्रेसेस को दुनिया के दो सबसे मशहूर डिजाइनर्स में शामिल राल्फ लॉरेन और सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। पीसी के दूल्हे निक के कपड़े भी इनके डिजाइन किए ही थे। ऐसे में यह तो लाजमी सी बात है कि निक ने भी प्रियंका की तरह शादी के कपड़ों पर लाखों खर्च किए थे।
#Priyankachopra #Nickjonas #Weddingsuit