दो साल गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं

Patrika 2020-06-28

Views 29


फिर भी दो साल गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं
बारां जिले के अंता में 6 करोड़ की लागत से बनने वाला सरकारी कॉलेज 2 वर्ष बीत जाने के बाउजूद अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे में कॉलेज के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक अंता में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की ओर से दायीं मुख्य नहर के पास सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। ऐसे में 14 मई 2018 को कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं मिलने तथा कछुआ चाल से निर्माण कार्य चलने के कारण 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है। जबकि कॉलेज की कार्य समाप्ति अवधि 13 मई 2019 को पूरा हो चुकी है । कॉलेज के निर्माण की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड मांगरोल है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस बी मालव का कहना कि ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कॉलेज का अभी तक निर्माण कार्य पूरा नही ंहो पाया है। इसे लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। दूसरी ओर फिलहाल सरकारी कॉलेज गढ़ प्रांगण में स्थित पूर्व मिडिल स्कूल की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। जहां कॉलेज स्तर की सुविधाए उपलब्ध नही ंहोने के कारण इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी छात्र संगठन ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बाद भी कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS