कक्षा 10 के आयुष तो इंटरमीडिएट में श्रेया ने किया जिला टॉप

Patrika 2020-06-28

Views 1

आखिर छात्र-छात्राओं का लम्बा इंतजार खत्म हो गया।यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी।जिसमे हाई स्कूल में आयुष ने व इंटर में जिले की बेटी श्रेया नें जिला फतेह कर लिया।जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विधा मन्दिर इंटर कालेज श्याम नगर फर्रुखाबाद के आयुष ने 90.17 प्रतिशत अंक लाकर हाई स्कूल में जिला टॉप किया।दूसरे नम्बर पर प्रियांशु दीक्षित ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिले में हाई इस्कूल की परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहे कुश शर्मा ने 89.88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। यह दोनों छात्र भी श्याम नगर कालेज के ही है। इसके साथ ही जीआईसी फतेहगढ़ के प्रतीक कुमार 89.33, सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर रिषभ कुमार 88.83, एसवीरएसएस आईसी कमालगंज के छात्र विभव कटियार 88.83, कायमगंज के आरएसजीएच एसएस की छात्रा रिया ने भी 88.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।सरस्वती विद्या मंदिर एचएसएस कालेज के छात्र नमन गुप्ता 88.67 व इसी विद्यालय के आलोक यादव के 88.50 प्रतिशत अंक आये। इसके साथ ही वैष्णवी मिश्रा के 88.33, आकांक्षा व काजल के 88.17 व आरुषी के 87.67 प्रतिशत अंक आये।
वहीं इंटर की परीक्षा में राजेन्द्र नगर के आरएसपीआईसी कालेज की छात्रा श्रेया ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर के छात्र आयुष दुबे ने 86.80 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में दूसरा स्थान बनाया।इसके साथ ही जिले में तीसरा स्थान कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन इंटर कालेज के छात्र गौरव अवस्थी नें 86.60 अंक पाकर बनाया। गौरव राजेपुर क्षेत्र के तेराखास निवासी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS