This year many marriages have been postponed due to Corona virus. Now all kinds of Manglik works are to be stopped for the next four months. Actually Lord Vishnu will go to Hades for rest for four months from July 1. As long as Prabhu Hari is in a sleeping state, no manglic programs are organized during that time. It is called Devshayani Ekadashi. Know about this Ekadashi in detail.
कोरोना वायरस के कारण इस साल कई लोगों की शादियां टली हैं। अब अगले चार महीनों तक हर तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लगने वाली है। दरअसल भगवान विष्णु 1 जुलाई से चार महीनों के लिए विश्राम करने पाताल लोक चले जाएंगे। प्रभु हरि जब तक शयन अवस्था में रहते हैं उस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाता है। इसे देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#DevshayaniEkadashi