The outbreak of Corona virus in Delhi has increased so much that no one knows when it will be hit. This virus has not spared the Kovid Warriors who have saved the lives of others from Corona. On Saturday night, a doctor from Delhi's Lok Nayak Hospital died of this virus.
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि कब कौन इसकी चपेट में आ जाए, किसी को नहीं पता। ये वायरस कोरोना से दूसरों की जान बचाने वाले कोविड वॉरियर्स को भी नहीं बख्श रहा है। शनिवार रात को इस वायरस से दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के एक डॉक्टर की मौत हो गई.
#Coronavirus #LNJPHospital #DoctorDeath