कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन जयपुर ने विशेष जन जागरूकता अभियान चला रखा है। इसमें रंगोली और पम्पलेट ही नहीं बल्कि अब प्रशासन नई तरीकों से जागरूकता के प्रयास में जुटा है। इसके लिए मिमिक्री आर्टिस्ट और ग्राम पंचायतों में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत से जागरूकता वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे है। प्रशासन का मानना है कि गांव के हीरो का संदेशात्मक वीडियो ग्रामीणों को आकर्षित करेगा। वे अपने गांव के सिविल हीरो के संदेश को सफल बनाएंगे।