मंदिर को खोलने के लिए व्यवस्था का लिया गया जायजा

Patrika 2020-06-27

Views 5

मिर्ज़ापुर-विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी मंदिर को खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।आज मंदिर पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी और विंध्य पण्डा समाज के लोगो ने मंदिर खुलने पर की जाने वाली व्यवस्था के बारे में रणनीति तय किया।वही मंदिर को आज खुलने से पहले सेनेटाइज भी किया गया।

कोरना के कारण लॉक डाउन के कारण बंद विश्व प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर को खोलने की तैयारी तेज हो गयी है।मंदिर पर व्यवस्था संचालन करने वाली संस्था विंध्य पण्डा द्वारा मंदिर को खोलने के लिए 29 जून का दिन निर्धारित किया गया है।29 जून को मंदिर खोलने से पहले आज सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मंदिर पर पहुचे विंध्य पण्डा समाज के लोगो ने मंदिर खोलने को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान मंदिर पर पहुचने वाले चार मार्ग का में से वीआईपी गली, जयपुरिया गली,पक्का घाट और थाना गली इसमे से वीआईपी गली दर्शनार्थियो के जाने के लिए रहेगा और पक्का घाट से दर्शन पूजन के बाद दर्शनार्थियो की निकासी की जाएगी।इसके अलावा सभी गलियों को भी निकासी के लिए इस्तेमाल करने के लिए बैरिकेटिंग किया जा रहा है।वही विंध्यचाल मंदिर से 5 सौ मीटर दूर पर बैकेटिंग कर गाड़ियों को रोका जाएगा।मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिग के लिए सर्कल बनाया गया है।मंदिर में एक साथ सिर्फ पांच दर्शनार्थियो को अंदर जाने की अनुमति होगी।यही व्यवस्था मंदिर पर झांकी दर्शन के लिए भी किया जा रहा है।मंदिर के गर्भगृह और झांकी तक जाने के लिए दो मार्ग बनाये गए है।सिटी मजिस्ट्रेट जगतम्बा सिंह का कहना है कि मंदिर बंद होने से एक घण्टे पहले ही दर्शनार्थियो को रोक दिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS