शाजापुर नगर के सभी निजी विद्यालयों ने ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोटी ट्यूशन फीस वसूलना चालू कर दी है जबकि अभी केंद्र और राज्य सरकार से किसी प्रकार की कोई गाइड लाइन फीस को लेकर व ऑनलाइन क्लास को लेकर कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऑनलाइन क्लास चालू कर कर यह निजी विद्यालय ट्यूशन फीस के नाम पर पालक को से मोटी मोटी रकम वसूल रहे हैं। यहां तक की लाइब्रेरी फीस, स्पोर्ट्स फीस, लेब फीस आदि वसूली जा रही है, जबकि स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आए हैं। सभी अभिभावकों का मानना है कि जब स्कूल नहीं तो फीस नहीं, क्योंकि लॉकडाउन ने मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है। उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा सी गई है, ऐसे में स्टेशनरी का खर्च ऑनलाइन क्लास का खर्च और ऊपर से ट्यूशन फीस का खर्च कैसे उठाएं? इसी विषय में आज पूर्व विधायक अरुण भीमावद से इस समस्या को हल करने की मांग भी रखी गई। इससे पूर्व पालक संघ ने जिला कलेक्टर को भी और विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन को भी उक्त विषय से अवगत कराया है। आगे अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो पालक संघ जन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।