Nawazuddin Siddiqui sends legal notice to wife Aalia Siddiqui. Actor Nawazuddin Siddiqui has sent a legal notice to wife Aalia Siddiqui who had sent him a divorce notice on May 6. The actor's legal notice to his wife states that she has been engaging in fraud, willful and planned defamation and slander of character.
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी के कारण बीते कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। इसके बाद उनकी भतीजी ने भी उनके भाई पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन सभी मामलों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी पत्नी आलिया को लीगल नोटिस भेज दिया है। जिसमें उन्होंने आलिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
#NawazuddinSiddiqui #AaliaSiddiqui #NawazuddinAalia