On June 27, 1988, a capacity crowd of 22,785 watched heavyweight slugger Mike Tyson take on undefeated Michael Spinks for the undisputed heavyweight championship of the world. It is still the largest crowd to see a sports event in town. Then Trump Plaza owner Donald Trump, now president of the United States, paid a then-record $11 million site fee to bring the fight to town. Tyson was 34-0 with 30 knockouts coming into the bout and held the WBA, WBC, and IBF heavyweight crowns. Spinks, who spent much of his career in the light heavyweight division, also came in undefeated with a 31-0 record, 21 victories coming by way of knockout.
माइक टायसन, बॉक्सिंग की दुनिया का सबसे खतरनाक और खूंखार खिलाड़ी. माइक टायसन का करियर काफी विवादित और कामयाब रहा. विवादित इसलिए कि गलत कारणों से वो हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहे. और कामयाब बॉक्सर तो माइक टायसन रहे ही. खैर, 27 जून 1988 को, ठीक आज से 32 साल पहले माइक टायसन ने एक ऐतिहासिक फाइट की थी. जो हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया. दिलचस्प बात ये है कि माइक टायसन ने महज 91 सेकंड्स में ही विरोधी खिलाड़ी को हरा दिया. अटलांटिक सिटी में मैच का आयोजन किया गया था. यहाँ पर मैच करवाने के लिए उस वक्त डोनाल्ड ट्रम्प ने 11 मिलियन डॉलर खर्च किये थे. सब कुछ का इंतजाम करवाया गया था.
#MikeTyson #MichaelSpinks #Boxing