उज्जैन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी की पूर्व महिला पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया।। उज्जैन में रहने वाले लखन चौहान नामक युवक जोकि भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष लखन चौहान ने अपनी ही पार्टी की महिला पदाधिकारी श्रेष्ठा जोशी पर अश्लील गाली देने, जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने और धमकी देने के मामले में एक मामला दर्ज अजाक थाना में करवाया था। दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियों के बीच की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने ऑडियो के आधार पर महिला पदाधिकारी श्रेठा जोशी के खिलाफ मुकदमा कायम करा था लेकिन अभी तक गिरफ्तारी ना हो पाने के चलते नाराज पीड़ित लखन ने आज एसपी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया और अपनी ही पार्टी के मुखिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लखन का आरोप है पुलिस जोशी को गिरफ्तार करने से बच रही, जबकि कोर्ट से पूर्व में श्रेठा जोशी की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।