The International Cricket Council (ICC) is unlikely to decide on the T20 World Cup in Australia until its annual board meeting in mid-July, leaving the Indian board waiting to know if it can try and stage the postponed Indian Premier League late this year.
ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप होना है, लेकिन कोरोना माहामारी को देखते हुए आईसीसी को इसके आयोजन पर फैसला लेना है, लेकिन ये लगातार टलता जा रहा है, इससे पहले 10 जून को टी20 विश्व कप 2020 का भविष्य तय होना था, लेकिन इसे थोड़ा खिसका दिया। वहीं, जब 25 जून को आइसीसी की बोर्ड मीटिंग हुई तो इस पर फैसला नहीं किया गया और अब जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार इस पर फैसला जुलाई के बीच में हो सकता है।
#ICC #T20WC2020 #ICCBoardMeeting