Famous Tittock star Siya Kakkar demise at her home in Delhi's Geeta Colony. The reason for this step has not been revealed. How popular Sia was on social media can be gauged from the fact that she has 11 lakh followers on TikTok and over one lakh followers on Instagram.
मशहूर टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने दिल्ली की गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली। बुधवार रात पुलिस को इस बात की सूचना मिली। सिया सोशल मीडिया पर कितनी मशहूर थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिकटॉक पर उनके 11 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
#siyakakkar #tiktokstar