16 साल की Tik Tok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या, सदमे में फैंस

Bulletin 2020-06-25

Views 362

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। अब जानी-मानी टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुइसाइड कर लिया है। गुरुवार को टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने खुदखुशी कर ली है। दिल्ली की रहने वाली 16 साल की इस उभरती कलाकार के सुसाइड से हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सिया कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 91000 से ज्यादा और टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सिया की मौत से उनके सारे फैंस सदमे में हैं, आपको बता दें कि पिछले दो महीने में बॉलीवुड लगातार दुखों से गुजर रहा है, इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, जगेश मुकाती जैसे कई दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS