फतेहपुर में आज बिंदकी कोतवाली के कंचनपुर गांव में पुलिस ने सैकड़ों लीटर अवैध देशी शराब के जखीरे को पकड़ा है...पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है...जबकि 10 आरोपी भागने में कामयाब हो गए है। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 700लीटर अवैध देशी शराब के साथ ही भरी मात्रा में शराब बनाने वाली भट्ठियों को भी नष्ट किया है। इसके अलावा करीब 25 कुंतल लहन को भी नष्ट किया गया है। वहीं पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर आगे कोई भी अवैश शराब का कारोबार करता पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।