Rashid Latif lashed out at PCB for their unprofessional approach of corona Testing | वनइंडिया हिंदी

Views 607

Former cricketer Rashid Latif has lashed out at the PCB and the players for their unprofessional approach after 10 Pakistan players tested positive for coronavirus.Following Monday's announcement that three players had tested positive for COVID-19, the Pakistan Cricket Board on Tuesday confirmed that a further seven players and a player support personnel from a total of 35 have tested positive for COVID-19.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है, लेकिन उससे पहले उसके 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। हालांकि, बुधवार को मोहम्मद हफीज ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कराए गए कोरोना टेस्ट के बाद घर जाकर अपना और अपने परिवार का टेस्ट कराया। उनकी वह रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने वह रिपोर्ट ट्विटर पर पोस्ट की है। इसके बाद ही इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या पाकिस्तान में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट फर्जी आ रही हैं। हफीज ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को को भी अपने देश में होने वाले कोरोना टेस्ट पर भरोसा नहीं है।

#RashidLatif #PCB #COVID19Test

Share This Video


Download

  
Report form