Peepal at home: घर में पीपल का पौधा उग आए तो क्या करें ! Boldsky

Boldsky 2020-06-25

Views 19

In Hinduism, Peepal tree is considered very sacred, but still, it is forbidden to be planted in the house. Today we are telling you what to do and what not to do if a peepal plant has grown around your house. If a peepal plant grows outside your house, then worship it and take it out from there and put it in a pot.

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत महत्व दिया जाता है। माना जाता है इसकी परिक्रमा करने से शुभ लाभ मिलते हैं। वहीं ऐसा भी माना जाता है कि घर में पीपल के पौधे की मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। ऐसे में जब कई बार घर के बागीचे या आस-पास पीपल का पौधा खुद ब खुद उग आता है तो लोगों को समझ नहीं आता कि क्या करें। पुराणों में 'पीपल के पेड़' को दिव्य पेड़ कहा गया है इसलिए कई अवसरों पर इसकी पूजा भी की जाती है। यही नहीं, इस पेड़ पर रोजाना जल चढ़ाना भी शुभ माना गया है लेकिन बावजूद इसके घर पर पीपल का पौधा उगना अशुभ माना गया है।

#PeepalAtHome #PeepalGrowsAtHome

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS