National People's Party (NPP) President and Meghalaya Chief Minister Konrad Sangma met Home Minister Amit Shah on Wednesday. After which the BJP once again got the support of the regional party to stabilize its government in Manipur. Actually, in Manipur, Chief Minister N. The government led by Biren Singh was in trouble after the withdrawal of the support of four NPP and three rebel MLAs of BJP.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद मणिपुर में अपनी सरकार को स्थिर रखने के लिए बीजेपी ने एक बार फिर क्षेत्रीय दल का समर्थन हासिल कर लिया. दरअसल मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार एनपीपी के चार और बीजेपी के तीन बागी विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद मुश्किल में आ गई थी
#ManipurPoliticalCrisis #HimantaBiswaSarma