उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने एच ए एल कोरवा बाजार अमेठी व्यापार मंडल का गठन किया। जिसमें अभय प्रताप सिंह को अध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश मिश्र को महामंत्री, रुद्र प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष व राजेश जायसवाल को संगठन मंत्री बनाया गया। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्ष जी के द्वारा दिये गए निर्देशों को देखते हुए और व्यापारी हितो के लिए संगठन को और मजबूत करूँगा। वही इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, जिला संगठन मंत्री संदीप मिश्र, युवा नगर कोषाध्यक्ष आनंद शुक्ल, युवा नगर मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।