जल्द ही राजस्थान की धरती पर कुशल युवाओं की फौज खड़ी नजर आएगी। विभिन्न उद्योगों की मांग के अनुसार वर्क फोर्स उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित कौशल विश्वविद्यालय को जमीन आवंटित हो गई है।
जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को सीकर मार्ग पर चौंप ग्राम में बनने वाले 'नॉलेज सिटीÓ में 23 एकड़ जमीन आवंटित की है। प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय को यह भूमि निशुल्क देने के लिए राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है।
जेडीए से विवि को 23 एकड़ जमीन आवंटित
राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने विश्वविद्यालय व जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आवंटित भूमि का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निर्माण निगम (आर.एस.आर.डी.सी.) से आवंटित भूमि का मास्टर प्लान तैयार करवाया जाएगा।