योगगुरु स्वामी रामदेव ने 'कोरोनिल' नाम से कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दवाई लांच की है। योग गुरु ने दावा किया है कि इस दवाई से 7 दिन में शत प्रतिशत कोविड-19 (Covid-19) के मरीज ठीक हुए हैं। पतंजलि द्वारा लांच की गई इस दवाई के निर्माण में निम्स के डॉ. बलवीरसिंह तोमर की भी अहम भूमिका रही है। स्वामी रामदेव ने कहा कि 3 दिन में 69 प्रतिशत नेगेटिव आई है।
उन्होंने कहा कि 7 दिन में 100 फीसदी कोरोना मरीज इस दवाई से ठीक हो गए।
योगगुरु ने कहा- इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया था।
पतंजलि की कोरोना किट में एक श्वासारी बटी, दिव्य कोरोनिल टेबलेट और अणु तेल है।
पतंजलि की यह दवाई देश की ऐसी पहली आयुर्वेदिक दवाई है, जो कोरोना संक्रमण ठीक करने का दावा करती है।