प्रदेश भाजपा के मुखिया योगी के कमान संभालने के लगभग तीन वर्ष बाद आखिरकार शाहाबाद नगर पालिका में शासन द्वारा सरकार बनने के लगभग तीन साल बाद 27 मार्च 2020 को नामित सभासदों की आधिकारिक नियुक्ति की घोषणा तो हुई, लेकिन फिर उसके तीन महीने बीत जाने के बाद भी शपथ न हो पाना एक बड़ा सवाल था। लेकिन 22 जून को देर आये दुरुस्त आये की कहावत चरितार्थ करते हुए विधायक रजनी तिवारी के सानिध्य में उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने शाहाबाद नगर पालिका प्रांगड़ में नामित सभी पांचों सभासदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में क्षेत्रीय विधायक ने नगर पालिका प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका प्रशासन इन नव निर्वाचित नामित सभासदों विमलेश लोधी, महेंद्र बाल्मीकि, पवन रस्तोगी, रामदास गुप्ता, विनीता मिश्रा के साथ मिलकर कार्य करेगा क्योकि इन सभासदों को शासन ने इनकी समाज सेवा की भावना और इनकी योग्यता देखकर ही नियुक्त किया है अतः समाजसेवा के प्रति इनकी प्राथमिकताओं को सदैव सहयोग आपेक्षित है। इसी क्रम में बाल्मीकि समाज के चुने हुए नामित सभासद महेंद्र बाल्मीकि से शहर के विकास के कई मुद्दों पर बात हुयी जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी राय भी रखी।