condom-and-jaljeera-packets-found-in-cold-drink-bottle-in-gonda
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक कोल्ड ड्रिंक की 200 एमएल की दो बोतल में कंडोम और एक में जलजीरा का पाउच मिला। सील पैक बोतल में कंडोम और एक में जलजीरा का पाउच मिलने से ग्राहक और दुकानदार दोनों के होश उड़ गए। दुकानदार ने बिना कुछ सोचे समझे सभी बोतलों को तोड़कर फेंक दिया। एजेंसी के कस्टमर केयर पर शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। दुकानदार ने बचे हुए दोनों बोतल को सुरक्षित रखा हुआ है।