Corona cases are increasing rapidly in Delhi. Now the Kejriwal government has decided that home people will be given oxygen pulse meters. CM Arvind Kejriwal said that today we are fighting two wars against China - on the India-China border and against the virus from China. Our 20 brave soldiers did not back down. We also will not back down.
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में करीब 60 हजार लोग कोरोना के शिकार हुए. अब केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि होम क्वारनटीन लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर दिया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं- भारत-चीन बॉर्डर पर और चीन से आए वायरस के खिलाफ. हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे. हम भी पीछे नहीं हटेंगे.
#ArvindKejriwal #HomeQuarantine #oneindiahindi