सहारनपुर न्यायालय के सामने एक मार्किट परिसर में मिले शव के मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने खुलासा किया है कि उसने गमछे से आत्महत्या की है। किंतु मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। मृतक के फोटो प्रसारित कराकर पहचान कराने का प्रयास जारी है। और जानकारी के लिए पूरी वीडियो देंखे ओर एसपी सिरी विनीत भटनागर से जानिए पूरा मामला हैं।