The secret Navratri of Ashadha month will be from 22 to 29 June. Four Navratras come in a year. The Navratras of Chaitra and Ashwin months remain normal, while the Navratras of Magh and Ashadh months remain secret. These days, ten Mahavidyas are worshiped. Devotees who worship the Mother Goddess in Gupta Navratri should observe Brahmacharya exclusively. Take care of cleanliness at home. Do not eat vengeful food, do fruits. Avoid irreligious thoughts and actions. Do not suffer at home.
आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र 22 से 29 जून तक रहेंगे। एक वर्ष में चार नवरात्र आते हैं। चैत्र और आश्विन मास के नवरात्र सामान्य रहते हैं, जबिक माघ और आषाढ़ मास के नवरात्र गुप्त रहते हैं। इन दिनों दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है।जो भक्त गुप्त नवरात्र में देवी मां की पूजा करते हैं, उन्हें ब्रह्मचर्य का पालन विशेष रूप से करना चाहिए। घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें। तामसिक भोजन न करें, फलाहार करें। अधार्मिक विचारों और कामों से बचें। घर में क्लेश न करें।
#GuptNavratri2020