The Undertaker revealed on the fifth and the final episode of his documentary series Undertaker: The Last Ride that he has no desire to get back in the ring, hinting at retirement from the profession. After the show was aired WWE sent out a tweet with the hashtag #ThankYouTaker, all but confirming the 55-year-old’s decision to hang up his boots.
डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड के सबसे दिग्गज पहलवानों में से एक अंडरटेकर ने आखिरकार अपने संन्सास का ऐलान कर दिया, अंडरटेकर ने रविवार 21 जून को अपने संन्यास का ऐलान किया, अंडरटेकर ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अब उनके लिये रिंग में और कुछ हासिल करने को बाकी नहीं रहा है। 1990 से डब्लू डब्लू एफ के रिंग में उतरकर अपने फैन्स का मनोरंजन करने वाले अंडरटेकर ने अपने संन्यास का ऐलान उनके जीवन पर आधारित हाल ही रिलीज में हुए डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द लास्ट राइड' में किया।
#WWESuperstar #TheUndertaker #ThankYouTaker