जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण

Bulletin 2020-06-21

Views 14

कोरोना संक्रमण के खात्मे को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह लगातार कंटेंटमेंट एरिया का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार शाम को कलेक्टर व एसपी का काफिला शहर के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचा। यहां सबसे पहले फ्रीगंज क्षेत्र होते हुए अरविंद नगर, कानीपूरा स्थित तिरुपति धाम व जयंत परिसर पहुंचा। यहां जयंत परिसर में जो मरीज पॉजिटिव आया है उसके विषय में जानकारी बड़ी ही आश्चर्यजनक लगी। दरअसल जयंत नगर का पोजिटिव मरीज पास ही के मेडिकल से दवाई लेने गया था और उसने बीमारी के वह सब लक्षण बताए थे जो कोरोना में होते परंतु वह कोरोना की जांच नहीं करा रहा था। मेडिकल वाले ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और स्वास्थ्य विभाग ने जब टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकला। कलेक्टर एसपी ने कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों से हालचाल जाना और उनकी समस्या पूछी तो कुछ परिवारों ने समस्या बताई तो उनकी समस्या का तत्काल निराकरण कर दिया गया। यहां कलेक्टर एसपी ने अलग-अलग जगह निरीक्षण किया इस दौरान अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, सीएसपी डॉ रविंद्र वर्मा, एसडीएम संजीव साहू, जगदीश मेहरा, संदीप शिवा, तहसीलदार श्रीकांत शर्मा, आदर्श शर्मा, नायब तहसीलदार प्रियंका मिमरोट, थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर व प्रेम नारायण शर्मा मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS