America के मिनियापोलिस में जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में 11 लोग घायल,एक की मौत | वनइंडिया हिंदी

Views 1.6K

One person was killed and 11 others were injured in a shootout in Minneapolis, US. The police gave this information on Sunday. Minneapolis Police previously said 10 people had been shot and suffered 'injuries of varying degrees of severity', but police later reported the death of one person and injuries to 11 people. The identity of the slain person has not been revealed yet and at the moment it is also unclear whether anyone has been detained in this case of firing.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी। मिनियापोलिस पुलिस ने पहले कहा था कि 10 लोगों को गोली मारी गई है और उन्हें 'गंभीरता के अलग-अलग स्तर की चोटें' आयी हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत होने और 11 लोगों के घायल होने की जानकारी दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है और फिलहाल ये भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी के इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं।

#America #Minneapolis #NinePeopleInjuredShootout

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS