शामली के कांधला के मौहल्ला रायजादगान में जहां एक और हाॅटस्पाॅट एरिये के नागरिकों के द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है। वही दूसरी और मौहल्ले में एक गली के लोगों ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी एक सैलून संचालक जांच के दौरान कोरोना पाॅजीटिव पाया गया था। जिसके बाद से वहां भय का माहौल है। हरिजन बस्ती में एक गली के लोगों ने गली के अंदर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी। गली के लोगों ने गली के बाहर पेंट से गैर आदमी का अंदर जाना मना है। कोरोना से सावधान लिख दिया है। गली के लोगों का कहना है कि कोरोना दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। बचाव ही एक मात्र रास्ता है। इसलिए गली के सभी लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है कि गली में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नही आने दिया जायेगा। इसके लिए गली के लोग पूरा ध्यान रख रहे है। उनका कहना है कि देखने में आया है कि अगर कही एक भी व्यक्ति कोरोना की चपेट में आता है तो ऐसे में उसके परिवार के साथ - साथ पूरी गली को परेशानी का सामना करना पडता है। ऐसे में वह खुद से ही पूरी सावधानी से कार्य कर रहे है तथा सभी को इसके लिए समझा भी रहे है।