दीवार गिरने से माता पिता की मौत, बच्चे घायल

Bulletin 2020-06-21

Views 23

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय चीखपुकार मच गई जब खाना खा रहे। परिवार पर दीवार गिर गई जिसमें माँ बाप सहित पाँच लोग नीचे दब गए। जहाँ पिता की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं माँ की रास्ते में मौत हो गई है।वहीं जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं। माँ बाप का साया उठनें और ख़ुद जिंदगी और मौत से जूझना एक बहुत ही बड़ा संघर्ष है। अब इन्हें ऊपर वाले भगवान के आशीर्वाद से नीचे वाले डॉ. के रुप में मौजूद भगवान रुपी डॉक्टर ही बचा सकते हैं।जहाँ डॉक्टरों की देख रेख में तीनों बच्चों का इलाज़ चल रहा है। मामला कलान तहसील व थाना कलांन क्षेत्र के झकरौली का है। जहाँ गाँव निवासी कल्लू और उसकी पत्नी एवं तीन बच्चे जिसमें आकाश 12. वर्ष 10. शिखा पुत्री 8.अर्पित के साथ घर में खाना खा रहे थे और वाकी बच्चे बेटी खुशबू के साथ बाहर खेल रहे थे कि इसी बीच घर में मौजूद एक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे कल्लू और उसकी पत्नी अनीता और तीन बच्चे नीचे बुरी तरह से दब गये शोर शराबा सुनकर सभी ग्रामीण दौड़े चले आए लेकिन इसी बीच अनीता ने दम तोड़ दिया तो वहीं कल्लू और तीन घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS