2020 का सूर्यग्रहण कब और कैसे देखे, सूर्यग्रहण देखने में क्या रखे सावधानी, नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू के टिप्स
इस बार साल के सबसे बडे़ दिन 21 जून को दुर्लभ खगोलीय घटना होगी। ज्योतिषाचार्य गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या यानी रविवार 21 जून को खंडग्रास सूर्यग्रहण (चूड़ामणि) लगेगा। इस योग में स्नान-दान का पुण्य फल प्राप्त होता है। यह सूर्यग्रहण पूरे देश में दिखाई देगा। सूर्यग्रहण पर ग्रहों की ऐसी स्थिति 500 सालों से नहीं बनी है। इस सूर्यग्रहण के समय छह ग्रह वक्री रहेंगे। यह स्थिति देश और दुनिया के लिए ठीक नहीं है।
बताया कि 21 जून को सुबह 10.30 बजे से सूर्यग्रहण दिखाई देगा। ग्रहण का मोक्ष दोपहर 02.04 बजे तक होगा। ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक लग जाएगा। सूतक 20 जून को रात 10.30 बजे से शुरू होगा, इस दौरान मठ-मंदिर के कपाट भी बंद हो जाएंगे। साथ ही सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर आ जाएगा। वहीं, 21 जून का दिन साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा।