थाना माधवनगर में प्रधान आरक्षक बलवीर की हत्या का पर्दाफाश

Bulletin 2020-06-20

Views 19

उज्जैन। थाना माधवनगर के अन्तर्गत 32 वी वाहिनी उज्जैन के परिसर में प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह उम्र 54 साल मृत अवस्था में अपने क्वाटर के उपर छत पर पाए गए थे। मृत्यु की असामान्य परिस्थिति होने पर थाना माधवनगर में मर्ग पंजीबद्ध कर प्रारंभिक जांच में मृत्यु का Nature (प्रकृति) होमीसाईडल Homicidal पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वसयं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता्, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह जोन 2 व शहर श्री रूपेश दिवेदी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के क्वार्टर तथा घटना स्थ ल का बारिकी से निरीक्षण किया तथा घटना स्थ्ल पर एक घंटे से भी ज्यादा रहकर मृतक के परिजनों, आसपास के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों से विस्ताजर से पूछताछ की एवं उक्तप सनसनीखेज घटना की पतासाजी दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोन-02 श्री अमरेन्द्रर सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व, में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS