World Cup 2011 का भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल मैच फिक्स था, आरोप से तूफान

NewsNation 2020-06-19

Views 48

World Cup 2011| World Cup final| Mahindanand Althagamage| former Sports Minister Mahindanand Althagamage| India vs Sri Lanka final| Mahela Jayawardene| Kumar Sangakkara| match fixing| match fixing charges| Final| India Srilanka| Fixed| EX Srilanka Minister| Big Allegation|

भारत ने साल 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्‍व कप का खिताब अपने नाम किया था. उस वक्‍त एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्‍तान थे. इस जीत पर अभी भी सभी भारतीयों को गर्व है. लेकिन अब इस जीत के मजे को किरकिरा करने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि यह मैच फिक्‍स था और श्रीलंका जानबूझकर यह मैच हार गया.  यह आरोप किसी और ने नहीं बल्‍कि श्रीलंका के तब के खेल मंत्री महिंदनंदा अलूठगमगे ने लगाया है. आज इसी पर बात करेंगे, इस मैच की पूरी जानकारी आपको देंगे.
#WorldCup2011 #WorldCupfinal #MahindanandAlthagamage

Share This Video


Download

  
Report form