मास्क बनाकर ट्राई साइकिल पर बांटती हैं अंजना

Patrika 2020-06-19

Views 76

जयपुर। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकारी प्रयास तो जारी ही है। साथ ही कई लोग भी मास्क बनाकर बंाटने में जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक है पैरा स्पोट्र्स में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली दिव्यांग महिला डीडी अंजना, जो अब तक 700 से 800 मास्क बनाकर निशुल्क बांट चुकी हैं। खास बात यह है कि अंजना खुद अपनी ट्राई साइकिल पर चला०कर लोगों को मास्क बांटती हैं और उन्हें मास्क लगाने की सलाह भी देती हैं। अंजना ने बताया कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप रहेगा, तब तक वह मास्क बनाती रहेंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें दिव्यांग मानसिक पेंशन ७५0 रुपए मिलती है, जिससे वह हर महीने मास्क के लिए कपड़े खरीदते हैं और अन्य सामान खरीदती हैं। अंजना ने बताया कि इस कार्य के लिए एक बार वो अलवर जिला कलक्टर से सम्मान भी पा चुकी हैं। दो बार पैरा स्पोट्र्स में जोधपुर में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। जयपुर में दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दखन देवी उर्फ डीडी अंजना को विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन थोड़ा साथ दें तो वह और भी मास्क बनाकर लोगों को बांटना चाहती हैं। साथ ही अन्य महिलाओं को भी मास्क बनाना का प्रशिक्षण देना चाहती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS