Relations between India and China have become tense due to the clash between India and China in the Galvan Valley of Ladakh a few days ago. Amid the ongoing tension, the Indian Air Force suddenly became active on Friday. Indian Air Force Chief RKS Bhadauria reached Leh on a two-day tour. Here he reviewed the airbases of Leh and Srinagar. After a review, Indian Army fighter aircraft and helicopters were seen flying in Leh.
पिछले कुछ दिनों पहले लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प से भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. जारी तनातनी के बीच शुक्रवार को अचानक भारतीय वायुसेना एक्टिव हुई है. भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया दो दिनों के दौरे पर लेह पहुंचे. यहां उन्होंने लेह और श्रीनगर के एयरबेस की समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद लेह में भारतीय सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर उड़ान भरते दिखे.
#RKSBhadauria #LehBase #oneindiahindi