Former Pakistan captain Sarafarz Ahmed revealed his pick between MS Dhoni and Adam Gilchrist.Sarafarz Ahmed was asked to name the better cricketer between the legendary duo, Adam Gilchrist and MS Dhoni are two of the greatest wicket-keepers to have played the game.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से जब पूछा गया कि धोनी और गिलक्रिस्ट में से कौन बेस्ट क्रिकेटर है तो उनका जवाब था- महेंद्र सिंह धोनी। उन्होंने क्रिकट्रेकर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैंने धोनी को पाकिस्तान के खिलाफ कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में करीब से देखा है।' सरफराज फिलहाल पाकिस्तान टीम में तो है लेकिन कप्तानी उनसे ले ली गई है, उनकी जगह बाबर आजम और अजहर अली को लिमिटेड ओवर और टेस्ट में कप्तानी दी गई है।
#MSDhoni #AdamGilchrist #SarafarzAhmed