मिशन ऑल आउट में जुटे सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा के पंपोर के एक मस्जिद में छीपे 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये आतंकी मीज गांव की एक मस्जिद में छिपे थे. इन आतंकियों के खात्मे के किलेबंदी की और जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इससे पहले एक आतंकी को ढेर किया जा चुका था.
#Jammukashmir #Indianarmy #TerroristEncounter