बिगड़ी पेयजल व्यवस्था
स्थानीय निवासियों में आक्रोश
बमोरीकलां कस्बे में जलदाय व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। कस्बे के एेसे मौहल्ले जो ऊंचाई पर बसे हैं वहां तक पानी नहीं पहुंच रहा। शुक्रवार को कस्बे के उचाई वाले मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पाने की समस्या का जायजा लेने के लिए जब जलदाय विभाग का कर्मचारी राजेन्द्र आर्य पहुंचा तो उसे मोहल्ले वासियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। मोहल्लेवासियों का कहना था कि वह लंबे समय से विभाग को इस संबंध में बता चुके हैं कई बार विभाग में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन कोई कारवाई नहीं हो रही। यदि हालात में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना होगा।