India fast bowler Mohammed Shami said he was going through a difficult phase in his domestic life but he battled mental health issues with help from his family and teammates. Shami pointed out that depression is a problem that needs attention and urged people to talk to counsellors or their close ones to battle the mental health issues. "In my case, my family pulled me out of that low phase. They took care of me and made me realise that I needed to fight back.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से देश भर में मानसिक तनाव को लेकर बातें हो रही है. लोगों को अब समझ में आ रहा है कई मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए क्या करना चाहिए. लोग अब इस पर बातें करने लगे हैं. इससे पहले तो डिप्रेशन भारत में एक टैबू जैसा हो गया था. जहाँ, लोग बोलने में झिझकते थे. भारत के ही स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौर से गुजर चुके हैं. और उन्होंने बताया कि कैसे वो डिप्रेशन से बाहर निकले. मोहम्मद शमी ने खुलासा किया था कि वो तीन बार सुसाइड करने का मन बना चुके थे.
#MohammedShami #HasinJahan #TeamIndia