अजमेर में एक और कोरोना से मौत
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव और कैंसर पीडि़त ब्यावर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में कोरोना संक्रमण से यह 15 वीं मौत है। मृतक की सूचना कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम को दे दी गई है ।करीब 11 बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मोक्ष धाम में नगर निगम के कार्मिकों की ओर से किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से मृतक की पुष्टि कर दी गई है, उधर अजमेर में अब तक कोरोना संक्रमण के 440 मामले ले आ चुके हैं। मृतक 74 वर्षीय बुजुर्ग है जो ब्यावर के आर्य नगर गली निवासी है।