No one is able to forget the grief of Bollywood actor Sushant Singh Rajput's sudden departure from the world. Sushant's close friends are yet to recover from the sorrow. His fans and close posts on social media are constantly missing him. In this episode, actress Shraddha Kapoor has also written an emotional post for Sushant Singh Rajput.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक ही दुनिया से चले जाने का गम कोई भी अब तक भुला नहीं पा रहा है। सुशांत के करीबी दोस्त अब तक इस गम से उबर नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और करीबी लगातार पोस्ट साझा करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक भावुक कर देने वाली पोस्ट लिखा है।
#Sushantsinghrajput #Shraddhakapoor #Post