लेफ्ट के नेता सुनीत चोपड़ा ने कहा हम चाइना का बहिष्कार नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम उसके सामानों पर निर्भर हैं. इस समय हम बिना कुछ सोचे समझे हां ना या और कुछ बोल कर देश का नुकसान नहीं करना चाहिए. जियो को मोदी सरकार बंद कर सकती है या नहीं हमारे यहां डिस्कशन चल रही है कि इस मामले में हम कैसे निपटें.
#DeshKiBahas #MaiBhiSainik #SunitChopra