अज्ञात कारणों के चलतें युवक ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट मिला

Bulletin 2020-06-18

Views 18

नीमच मनासा। गांव कंजार्डा के कुम्हार मोहल्ला निवासी सिद्धिक पिता बाबू खां ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिक खां उम्र 25 वर्ष ने विगत रात्रि में अपने ही कमरे में अज्ञात कारणों के चलते पंखे के कड़े से फांसी का फंदा बनाकर लटकर कर फांसी लगा ली। सुबह घरवालों ने उसे उठाया तो अंदर से कोई आवाज नही आई फिर परिवार के सदस्यों ने दरवाजे की दरार से देखा तो वह अंदर लटका हुआ था फिर पुलीस को सूचना दी। पुलिस चौकी प्रभारी ने आकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर देखा सिद्दीक पंखे के कड़े से लटका हुआ था। युवक एक सुसाइट नॉट भी लिखकर छोड़ गया कि में यह अपनी स्वेच्छा से कर रहा हूँ इस मे किसी का हाथ नही है पुलिस किसी को परेशान न करे। करीब तीन घण्टे बाद SFL के अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल और परिस्थिति का मौका मुआयना कर लाश को उतारी ओर बाद में पोस्टमार्टम के लिए मनासा भिजवाया। उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी विपिन मसीही ने की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS