Punjab's Satnam Singh, who was martyred in a skirmish with Chinese troops in the Galwan Valley of Ladakh, was cremated with military honors in his native village Bhojraj on Thursday. The public gathered to pay the last farewell to the martyr Satnam. People sent their brave sons off with moist eyes.
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए पंजाब के वीर सपूत सतनाम सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव भोजराज में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद सतनाम को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को विदा किया.
#SatnamSingh #Punjab #MartyrFuneral