गलियों में पसरा सन्नाटा

Patrika 2020-06-18

Views 162


सूरतगढ़ के समीपवती 32 पीबीएन निवासी एक युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से गांव 32 पीबीएन व वार्ड 45 की गलियों में गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा। दोनों स्थानों पर चिन्हित स्थानों कफ्र्यू लगाया हुआ है। सिटी पुलिस का जाब्ता भी तैनात है।
जानकारी के अनुसार गांव 32 पीबीएन निवासी एक युवक 14 जून को दिल्ली से सूरतगढ़ के वार्ड 45 में अपने भाई के घर आया और मोटरसाइकिल लेकर पैतृक घर गांव 32 पीबीएन गया। जहां से उसे संत निरंकारी सत्संग भवन में स्थापित क्वॉरंटीन सेंटर भेज गया। अगले दिन उसकी कोरोना जांच हुई। बुधवार दोपहर को बीकानेर से आई रिपोर्ट के बाद उसे क्वॉरंटीन सेंटर से श्रीगंगानगर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से देर शाम तक गांव 32 पीबीएन व वार्ड 45 में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य चलाया गया।
दूध विक्रेता सहित तेरह जनों की कोरोना जांच
बीसीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से गांव 32 पीबीएन व वार्ड 45 में देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्क्रीनिंग व सर्वे कार्य किया। युवक के माता पिता, बड़े भाई भाभी व उसके दो बच्चे तथा एक भाई, दूध विक्रेता तथा राशन पहुंचाने वाले एक व्यक्ति तथा क्वॉरंटीन सेंटर में युवक के साथ रहने वाले चार जनों की ट्रोमा सेंटर में कोरोना संबंधित जांच करवाई जाएगी।
गलियों में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात
वार्ड 45 में युवक के भाई के घर के बाहर सिटी पुलिस का जाब्ता तैनात है। इसके अलावा घर के आस पास की गलियों को बेरिकेड्स से बंद कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने की भी हिदायत दे रखी है। इस वजह से भी गलियों में सन्नाटा पसर हुआ है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS