Former National Security Advisor John Bolton writes in a new book that President Donald Trump asked Chinese leader Xi Jinping to help him win re-election by buying more U.S. farm products, according to an excerpt published by the Wall Street Journal. The disclosure is part of a devastating portrayal of Trump’s conduct of foreign policy by Bolton, the most senior official in this White House so far to publish an account of his experience.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपनी किताब में दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मदद मांगी थी। उन्होंने कहा है कि पिछले साल 29 जून को ओसाका में जी20 समिट में ट्रम्प और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ट्रम्प ने उनसे राष्ट्रपति चुनाव में मदद के लिए कहा था। वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा है कि बोल्टन की इस किताब में कई गोपनीय जानकारियां हैं। जस्टिस डिपार्टमेंट ने अस्थाई रूप से किताब पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।
#America #JohnBolton #DonaldTrump #OneindiaHindi