28-new-corona-positive-case-found-in-mathura-
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिला अस्पताल के सीएमएस सहित 28 कोरोना के मामले एक साथ सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तो जिला अस्पताल के सीएमएस भी कोरोना की चपेट में आ गए। सीएमएस डॉ. आरएस मौर्य सहित 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया। वहीं, सीएमएस से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया।